किसानों से गेहूं खरीद जारी रखने के लिए बातचीत जारी : कंवर

किसानों से गेहूं खरीद जारी रखने के लिए बातचीत जारी : कंवर

शिमला, 10 जून। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में एफसीआई के माध्यम से गेहूं की खरीद 10 जून के बाद भी जारी रखने का मुद्दा केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उठाया गया है। इस संबंध में वीरेंद्र कंवर ने आज थाना कलां में कहा कि अनुराग ठाकुर ने मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ही किसानों की सुविधा के लिए एफसीआई के माध्यम से गेहूं खरीद की अवधि 31 मई से बढ़ाकर 10 जून की गई थी, जिससे हजारों किसानों को लाभ मिला। उन्होंने कहा कि अब तक गेहूं की खरीद रिकॉर्ड 1 लाख क्विंटल के पार पहुंच गई है।