शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बजट में प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के सुधार का कोई भी ठोस प्रयास नहीं है। बजट महज आंकड़ो का मायाजाल है जिसमें न तो लोगों को कोई राहत दी गई है और न ही बेरोजगारी व महंगाई से लड़ने की कोई योजना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बजट में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसकी सराहना की जाए। उन्होंने कहा बजट में न तो किसानों, बागवानों को कोई राहत है और न ही व्यवसायियों के लिए कोई राहत दी गई है।