किन्नौर में चट्टानों की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

शिमला, 6 जनवरी। किन्नौर जिला में पोवारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर आज पहाड़ से गिरी चट्टानों के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान जिले के मुरंग गांव के जितेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओं में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। उधर सिरमौर जिला-कालाअम्ब-नाहन सड़क पर मोगीनंद के पास एक मोटरसाईकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ई.सी.एच.एस. पॉली क्नीनिक में तैनात नर्सिंग सहायक निर्मल सिंह की मौत हो गई।