काला अंब में फार्मा कंपनी के मालिक के बेटे सहित 8 कोरोना पॉजिटिव

 

शिमला. सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में 8 नए कोरोना पॉजेटिव मामले आने की सूचना है। सूचना के अनुसार काला आम्ब फर्मा के मालिक बेटे सहित 8 कोरोना पॉजिटिव बाग बसोग का युवक करता था काम। कंपनी के कर्मचारियों के एक साथ काम करते वक्त संपर्क में आने यह यह फैला है।

सिरमौर में पाए गए कोरोना पॉजेटिव पाए गए आठ लोगों में से 7 हरियाणा में हैं। जिसमें कुछ पंचकूला और नारायणगढ़ में हैं। इसके साथ एक व्यक्ति को त्रिलोकपुर कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। इस प्रकार सिरमौर में 20 कोरोना पॉजेटिव मामले हो गए हैं जिनमें से 16 एक्टिव केस हैं।