कार दुर्घटना में चार की मौत
शिमला, 22 मार्च। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र चौपाल के नेरवा के पास कैंची मोड़ स्थान पर आज एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दी जबकि दो की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।
ये कार नेरवा से सांलड़ी जा रही थी। मृतकों की पहचान महेंद्र सिंह, काना सिंह, सुनील और सुरेंद्र के रूप में हुई है। ये सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और राहत तथा बचाव कार्य आरंभ किए। हालांकि दुर्घटना में गंभीर अवस्था में दो लोगों को अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई है।