कांगड़ा जिले में 7 नए कोरोना पॉजेटिव केस आए, देखिए अब प्रदेश में कितने एक्टिव केस

कांगड़ा जिला में कोविड-19 के सात सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव

धर्मशाला, 13 जून: कांगड़ा जिला में कोविड-19 के सात नए पॉजिटिव मामले आए हैं, इनमें जयसिंहपुर के एक महिला, उसकी सात माह की बेटी तथा ननद के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह तीनों से दिल्ली से वापिस आए थे तथा होम क्वारंटीन में थे इसके साथ ही दिल्ली से वापिस आए परौर में संस्थागत क्वारंटीन ज्वाली तथा खुंडियां के दो नागरिकों व विजयवाड़ा से आए रक्कड़ तहसील के एक नागरिक की सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव है तथा इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है जबकि दिल्ली से वापिस आया बैजनाथ का 11 वर्षीय छात्र के सेंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस छात्र को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है।
इसके साथ ही चार कोरोना पाजिटिव नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। इसमें दो नागरिक कोविड केयर सेंटर बैजनाथ, एक कोविड केयर सेंटर डाढ तथा एक मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचाराधीन थे। स्वस्थ हुए नागरिकों को सात दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें तथा फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।

Positive:7

A 30 yrs old mother (house wife)along with 7 months old daughter and 24 yrs old sister in law (Banker) of Tehsil Jaisinghpur travelled from Delhi on 1.6.2020 in a taxi presently in home quarantine and asymptomatic have tested positive.

Also 29yrs/M (airport staff) from Tehsil-Jawali coming from Rangpuri, New Delhi on 5.6.2020 by train and 49 yrs old male (Driver) of tehsil Khundian travelled from Delhi and 27 yrs old male (engineer) of Tehsil Rakkar traveling from Vijaywada, all three currently in Institution Quarantine Centre Parour have tested positive and are being shifted to DCCC, Dadh.

Also 11 years old student of Baijnath travelling from Delhi presently in home quarantine tested positive and is being shifted to DCCC Baijnath.

All are asymptomatic and without co- Morbidities.

Recoveries: 4
Also there are 4 recovered patients. Two from DCCC Baijnath, one from DCCC Dadh and one from Ner Chowk Medical college, Mandi. They’re being sent home.