कांग्रेस ने वाररूम कमेटी का किया गठन
शिमला, 23 मार्च। हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों मंडी, सोलन, धर्मशाला व पालमपुर नगर निगम के चुनावों के लिये प्रदेश कांग्रेस ने वाररूम कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का प्रभारी कांग्रेस सचिव यशपाल तनाईक को बनाया गया है, जबकि वेद प्रकाश ठाकुर को रणनीति व क्रियान्वयन सुशांत कपरेट व रूपेंद्र ठाकुर चुनाव से सम्बंधित शिकायतों व कानूनी विषयों को देखेंगे। वेद शर्मा मीडिया देखेंगे जबकि शशि बहल व ऊषा राठौर मेहता को समन्वय का कार्य सौंपा गया है।