कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

प्रतिदिन एक करोड़ मुफ्त वेक्सिनेशन का किया आग्रह

शिमला, 3 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर देश में हर रोज एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की मांग की। पार्टी ने हाईकमान के आदेश पर देश भर में इस तरह के ज्ञापन आज राष्ट्रपति को भेजे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी से मरने वालों को महामारी कानून के तहत चार लाख रुपए की राशि देने की मांग की। उन्होंने ये भी कहा कि अनाथ बच्चों के लिए 2500 रुपए की राहत राशि का पहले से प्रावधान है। ऐसे में मौजूदा घोषणा के बाद ये कुल मिलाकर 4500 रुपए बनती है लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे घटाकर 3500 रुपए कर दिए हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कोरोना से ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को सरकार ने कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने लॉकडाउन से प्रभावित हुए कारोबारियों के लिए भी सरकार से राहत देने की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस मौके पर प्रदेश में कोरोना के कारण मौतों में वृद्धि पर चिंता जताई और कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम बहुत धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस गति से टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है इस स्थिति में देश की पूरी आबादी को वैक्सीन देने में सालों लग जाएंगे। राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मुख्यालय की दो मंजिलें कोरोना मरीजों के इलाज के लिए देने का सरकार को प्रस्ताव किया है।