कांग्रेस ने दी भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई

कांग्रेस ने दी भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई

शिमला, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अपने एक संदेश में राठौर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहिब ने समानता और एकता का जो संदेश देशवासियों को दिया उसी वजह से आज पूरा राष्ट्र एकता के अटूट सूत्र से बंधा है।

राठौर ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि हम सबको एकजुट होकर देश की एकता और अंखडता के लिये आपसी भाई चारे को मजबूत करते हुए बाबा साहब के आर्दशों को अपनाना होगा यही हमारी उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।