कांग्रेस ने दी खाली पड़े सरकारी भवनों को कोविड केंद्रों के तौर पर उपयोग करने की सलाह
शिमला, 28 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से खाली पड़े सरकारी भवनों को कोविड केंद्रों के तौर पर उपयोग करने की सलाह देते हुए वैक्सिनेशन टीकाकरण के अधिक से अधिक केंद्र स्थापित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे अनेक नवनिर्मित भवन बने पड़े हैं जिन्हें इस समय कोविड केंद्रों के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है, इसके तहत पंचायत भवनों, महिला मंडलों के भवन व युवा केंद्रों के भवनों को भी उपयोग में लाया जा सकता है।
कुलदीप राठौर ने आज शिमला से जारी बयान में कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े उपायों की जरूरत है। इसके लिए सेवानिवृत्त डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने कहा की इसके लिए जनहित में कांग्रेस सरकार का सहयोग करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बेवजह किसी को भी तंग नहीं किया जाना चाहिए।
राठौर ने कहा कि यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रदेश में किसी भी अस्पताल या कोविड सेंटर में ऑक्सीजन, बेड या वेंटिलेटर जैसे आवश्यक उपकरण और दवाओं की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्डों में रोगियों के उपचार और उनकी देखरेख को पुख्ता कदम उठाने की बहुत ही आवश्यकता है। राठौर ने कहा कि इस समय कुछ दवा विक्रेता दवाइयों की कालाबाजारी भी कर रहें है उन पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके निरक्षण के लिये विशेष टास्क फोर्स की जरूरत है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
राठौर ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में 18 साल से ऊपर सभी लोगों का निशुल्क वेक्सिनेशन करने और पर्याप्त मात्रा में वेक्सिनेशन स्टॉक उपलब्ध रखने को भी कहा है जिससे सभी को वेक्सिनेशन टिक्का समय पर लग सकें और सभी कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बच सकें। राठौर ने प्रदेश में समाजिक दूरी और बसों में 50 प्रतिशत की सवारियों को बिठाने का नियम कड़ाई से लागू करने को भी कहा है जिससे इस बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।