ऑक्सीजन बैंक के 100 सिलेंडरों की पहली खेप कल पहुँचेगी हिमाचल : अनुराग ठाकुर
शिमला, 27 मई। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने निजी प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों के माध्यम से बनने वाले ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप कल हिमाचल पहुंचने व 29 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कर कमलों से 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 2 ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करवाने की जानकारी दी है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी न आने पाए इसलिए मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूँ। 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से 2 सप्लाई करने में सक्षम होगा की स्थापना का शुरू हो गया है। कल इस ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप हिमाचल पहुंच रही है । इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी इस लड़ाई को मजबूती मिलेगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की उपयोगिता को देखते हुए उन्होंने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी जिलों में 6,000 ऑक्सीजन मास्क, 3,200 एनआरएम, 1,500 ऑक्सीजन रेगुलेटर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है।