एसोचैम 5 जून से शुरू करेगा ‘कोविड-19 अवेयरनेस वेब सीरीज’
शिमला, 3 जून। एसोचैम कोरोना के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘कोविड-19 अवेयरनेस वेब सीरीज’ लेकर आया है।
वेब सीरीज का पहला सत्र डायबटिज रोगियों पर कोविड-19 के प्रभाव पर देश के प्रमुख डायबेटोलॉजिस्ट डॉ वी. मोहन के साथ 5 जून को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा। बाद के अन्य सत्र पाक्षिक रूप से हृदय रोगियों, नेफ्रोलॉजी रोगियों, पल्मोनोलॉजी और न्यूरोलॉजी रोगियों पर कोविड 19 के प्रभावों पर अंतिम सत्र आयोजित किया जाएगा।
डॉ. मोहन डायबिटीज स्पेशलिटी सेंटर के चेयरमेन और मद्रास डायबिटीज रिसर्च सेंटर, चेन्नई के प्रेसिडेंट डॉ. वी. मोहन ने कहा कि कोविड 19 पिछली सदी की सबसे बड़ी चिकित्सा आपदाओं में से एक है। दुर्भाग्य से यह अनियंत्रित डायबिटीज वाले रोगी हैं जो इससे बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। यह लोगों को महामारी के दौरान अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव देता है।
हिमाचल प्रदेश स्टेट डवलपमैंट काउंसिल के चेयरमैन तथा आयुष गु्रप ऑफ कंपनीज इंडिया के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जितेंद्र सोढ़ी, ने कहा, जैसा कि हम जानते है कि सह-रुग्णता वाले लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अधिक होता है और इससे मृत्यु दर अधिक होती है। इस विषय पर डॉ मोहन की मूल्यवान और जानकार अंतर्दृष्टि के साथ, कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है।
उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक वरदान हो साबित हो सकता है जो मधुमेह महामारी के कर्व को मोडऩे में सहायक हो सकता है और मधुमेह से पीडि़त लोगों की मदद कर सकता है।