शिमला, 9 मार्च। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा द्वारा रक्तखदान कैंप का कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में उद्घाटन किया गया। इस कैंप का आयोजन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला के ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए एसजेवीएन विभिन्न कल्याणकारी उपाय अपनाता रहा है तथा कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थिति में रक्तएदान से बेहतर मानवता की सेवा नहीं हो सकती। कोविड-19 के कारण जो पाबन्दियां लागू की गई थीं उससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखी गई।
एसजेवीएन में कार्यरत सौरभ राज सूद, वरिष्ठ प्रबंधक ने 78वीं बार रक्तदान किया। कर्मचारियों, उनके परिजनों, सतलुजश्री लेडीज क्लब, शिमला तथा संविदात्मक कर्मियों द्वारा कुल 140 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं के महान प्रयत्नों का सम्मान करने उन्हें प्रशंसास्वरूप एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के ब्लड बैंक से आई डॉ. मेघना कहलों तथा उनकी टीम ने एसजेवीएन की वॉलिंटियर्स की मदद से इस रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। रक्तदान शिविर के पूरे आयोजन के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा मार्ग-निर्देशों और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन किया गया।