शिमला, 15 फरवरी। एसजेवीएन द्वारा कारपोरेट मुख्यालय, शिमला के सभी कर्मचारियों के लिए डॉ. गौर गोपाल दास की प्रेरणापूर्ण वार्ता का आयोजन किया गया। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा द्वारा मूल रूप से प्रेरित यह वार्ता उन गतिविधियों में से एक है, जो एसजेवीएन के कर्मचारियों को उच्च दक्षता हासिल करने की दिशा में प्रेरित और उर्जित करने के लिए आयोजित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को एसजेवीएन को सन 2040 तक एक 25000 मेगावाट की क्षमता से युक्त कंपनी बनाने के सांझे विजन को पूरा करके राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। भारत और विदेश में विभिन्न स्थानों जैसे हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, नेपाल तथा भूटान में तैनात एसजेवीएन के सभी कर्मचारियों के लिए इस वार्ता का सीधा प्रसारण किया गया।
मोटिवेशनल स्पीकर एवं लाइफ ट्रेनर डॉ. गौर गोपाल दास ने एसजेवीएन कर्मचारियों को उनके प्रोफेशनल एवं व्यक्तिगत उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए प्रेरणास्पद संभाषण दिया। अपनी प्रेरणा-वार्ता में उन्होंने इस बात पर बल दिया की आत्म-प्रेरणा, आत्म-प्रतिस्पर्धा तथा वर्क-लाईफ बैलेंस बनाए रखना आत्म उत्कृष्टता प्राप्त करने में केंद्रीय भूमिका निभाता है। डॉ. गौर ने बताया कि प्रोफेशनल के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में हमेशा चुनौतियां बनी रहती हैं और सफलता हासिल करने के लिए हमें स्थिर कारकों के बजाय स्थितिपरक परिवर्तनीय कारकों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
–