हिमाचल में कोरोना का कहर जारी

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी

एक ही दिन में 63 की मौत, 4937 नए मामले

शिमला, 13 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है। आज प्रदेश में एक ही दिन में 63 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक 16 मौतें ऊना जिला में हुई हैं जबकि कांगड़ा में 15, शिमला में 12, सिरमौर व सोलन में 5-5, चंबा और मंडी में 4-4, तथा हमीरपुर व किन्नौर में 1-1 मरीज की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2118 हो गया है। इनमें से सर्वाधिक 581 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। जबकि शिमला में 433, मंडी में 246, सोलन में 187, ऊना में 161, हमीरपुर में 130, कुल्लू में 105, सिरमौर में 114, चंबा में 83, बिलासपुर में 38, किन्नौर में 27 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज 4937 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 1277 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 694, शिमला में 632, सिरमौर में 505, चंबा में 375, मंडी में 357, हमीरपुर में 327, बिलासपुर में 321, ऊना में 300, कुल्लू में 86, किन्नौर में 32 और लाहौल स्पिति में 30 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा  बढ़कर 150673 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 40008 पर पहुंच गया है। प्रदेश में आज 3817 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 108503 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 16140 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 3129 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1696695 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।