हिमाचल में कोरोना का कहर
एक ही दिन में 56 की जान गई, रिकॉर्ड 4190 नए मामले
शिमला, 7 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने आज एक बार फिर तांडव मचाया। राज्य में एक ही दिन में इस महामारी ने एक ही दिन में 56 लोगों की जान ले ली। इनमें सर्वाधिक 21 मौतें कांगड़ा जिला में हुई। इसके अलावा सिरमौर में 9, सोलन में 8, मंडी में 6, शिमला में 4, बिलासपुर और सोलन में 3-3, तथा हमीरपुर में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1780 हो गई है। इनमें से सर्वाधिक 483 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। जबकि शिमला में 380, मंडी में 207, सोलन में 144, ऊना में 128, हमीरपुर में 105, कुल्लू में 100, सिरमौर में 92, चंबा में 67, बिलासपुर में 37, किन्नौर में 24 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
इस बीच प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव मामलों ने नया शिखर छूआ। राज्य में आज पहली बार कोरोना मरीजोंका आंकड़ा चार हजार को पार कर 4190 तक पहुंच गया। आज सर्वाधिक 1605 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा मंडी में 518, सिरमौर में 482, बिलासपुर में 317, हमीरपुर में 300, शिमला में 281, चंबा में 267, सोलन में 230, ऊना में 119, कुल्लू में 42, लाहौल स्पिति में 16 और किन्नौर में 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 122906 हो गया है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 29513 हो गई है। प्रदेश में आज 2363 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 91573 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 12930 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 5234 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1605831 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।