हिमाचल में कोरोना का कहर

हिमाचल में कोरोना का कहर

एक ही दिन में दस मौतें, 404 नए मामले

शिमला, 4 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने आज एक बार फिर खूब कहर बरपाया। राज्य में पांच महीने बाद एक ही दिन में कोरोना महामारी ने दस लोगों की जान ले ली। मरने वालों में सात पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। आज सर्वाधिक चार लोगों की कोरोना से ऊना जिला में मौत हुई जबकि शिमला और मंडी में दो-दो तथा बिलासपुर और सोलन में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1057 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 275 मौत शिमला जिला में हुई है।

इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 404 लोगों में कोरोना महामारी की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 128 मामले आज चंबा जिला में पाए गए। इसके अलावा हमीरपुर में 57, शिमला में 56, कांगड़ा में 48, मंडी में 32, ऊना में 31, सोलन में 29, बिलासपुर में 13, सिरमौर में 6 और कुल्लू में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 65424 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 3577 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 712 मामले कांगड़ा जिला में सक्रिय हैं। इसके अलावा सोलन में 658, ऊना में 611, शिमला में 352, हमीरपुर में 326, बिलासपुर में 291, सिरमौर में 190, चंबा में 185, मंडी में 175, कुल्लू में 71 और किन्नौर में 6 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 256 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 60587 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में आज 3840 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1745 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1282170 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

जबकि कांगड़ा में 228, मंडी में 135, कुल्लू में 86, सोलन में 75, ऊना में 65, हमीरपुर में 53, चंबा में 52, सिरमौर में 35, बिलासपुर में 27, किन्नौर में 16 और लाहौल स्पिति में 12 लोगों की अभी तक कोरोना से जान जा चुकी है।