हिमाचल में कोरोना का फिर कोहराम

हिमाचल में कोरोना का फिर कोहराम

एक ही दिन में गई 70 लोगों की जान, 2378 नए मामले

शिमला, 16 मई। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाया और एक ही दिन में 70 लोगों की जान ले ली। इनमें सर्वाधिक 30 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं जबकि शिमला में 11, मंडी, सोलन में 6-6, ऊना, हमीरपुर, सिरमौर में 4-4, किन्नौर, चंबा और लाहौल स्पिति में 1-1 मरीज की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2311 हो गया है। इनमें से अकेले 662 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। जबकि शिमला में 463, मंडी में 265, सोलन में 199, ऊना में 174, हमीरपुर में 146, सिरमौर में 121, कुल्लू में 110, चंबा में 90, बिलासपुर में 38, किन्नौर में 29 और लाहौल स्पिति में 14 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज 2378 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 787 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 336, शिमला में 242, ऊना में 206, चंबा में 189, मंडी में 156, हमीरपुर में 144, बिलासपुर में 113, सिरमौर में 95, कुल्लू में 80, लाहौल स्पिति में 23 और किन्नौर में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा  बढ़कर 160240 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 36909 है। प्रदेश में आज 4974 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 120990 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में आज 10084 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 3188 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1733730 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

हिमाचल में 2750 पुलिसकर्मी संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों पर कोरोना का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। राज्य में इस समय 2750 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में कई पुलिस थानों और चौकियों में पुलिस कर्मियों की कमी हो गई है। इसके लिए बटालियनों से जवानों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात किया जा रहा है।

पांच दिन में आए 25 हजार से ज्यादा

हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने भले ही कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। ऐसे में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। इसके बावजूद राज्य के बाहर से लोगों का हिमाचल में आना बदस्तूर जारी है। बीते पांच दिनों में विभिन्न राज्यों से 25 हजार से अधिक लोगों ने हिमाचल में प्रवेश पाया। ये लोग अपने वाहनों से हिमाचल पहुंचे हैं और इन्हें सरकार ने बाकायदा हिमाचल आने के लिए पास भी जारी किए हैं। ऐसे में खासकर बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले कोरोना रोगियों से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है।

विदेशों से शिमला पहुंची कोरोना से लड़ने के लिए मदद

विश्व भर के देशों से वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रस्त देव भूमि हिमाचल को भी पूरे देश के साथ लगातार हर रोज़ सहायता सामग्री पहुँच रही है, इसी कड़ी में फिनलैंड से 96 बड़े ऑक्सीजन सिलिन्डर, 25000 वी.टी.एम., कज़ाकिस्तान से मास्क व पी पी किट्स ,यु. ए. ई. से कवराल, सिंगापुर से 288 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर, साऊथ कोरीया से  25000 रैपिड टैस्टींग किट्स आये हैं, इससे पहले स्विट्ज़रलैंड से 50 वेंटिलेटर, स्पेन से 41 वेंटिलेटर, कनेडा से 20 वेंटीलेटर, एजिप्ट से 10 बड़े आई.सी.यु. वेंटिलेटर इंगलैंड से 150 बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर, कुवैत से 283 छोट बड़े  ऑक्सीजन के सिलिन्डर, कोरीया से 100 छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर, ताईवान से 185 ऑक्सीजन  सिलिन्डर, अमेरिका से 596 रेमडेसीवीर इंजेक्शंन, 80 हज़ार मास्क प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे हैं।