कोरोना की मार
एएसआई ने श्रद्धालुओं के लिए बंद किए चंबा के 13 मंदिर
शिमला, 19 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर सरकार भले ही अभी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन या कर्फ्यू के पक्ष में नहीं है लेकिन राज्य में परोक्ष तौर पर बंदिशें बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में चंबा जिला के मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा अपने अधीन सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश कोरोना के दृष्टिगत बंद करने को देखते हुए चंबा के उपायुक्त ने जिले में एएसआई के अधीन आने वाले 13 मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संबंध में चंबा के उपायुक्त डीसी राणा ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन मंदिरों में चौरासी मंदिर भरमौर के चार मंदिर मणिमहेश, लक्षणा देवी, नरसिंह, और गणेश मंदिर शामिल हैं। जिले में जिन मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए हैं उनमें चंबा का लक्षमी नारायण मंदिर, बंसी गोपाल मंदिर, सीताराम मंदिर, चामुंडा मंदिर, हरिराय मंदिर, ब्रजेश्वरी मंदिर, चंपावती मंदिर, हनुमान मंदिर और छतराड़ी स्थित शक्ति देवी मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों के कपाट आगामी आदेशों तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।
उपायुक्त के आदेशों में कहा गया है कि देश के साथ-साथ हिमाचल में भी कोरोना के मामले में प्रति दिन इजाफा हो रहा है। इसके दृष्टिगत भारतीय पुरातात्विक विभाग ने यह निर्णय लिया है कि उनके अधीन आने वाले मंदिरों में श्रद्धालुओं के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए। आदेशों में कहा गया है कि ये मंदिर आम आदमी के लिए बंद रहेंगे लेकिन मंदिरों में पूजा अर्चना और आरती यथावत जारी रहेगी।