ऊना में 4 और चंबा में 3 कोरोना पॉजेटिव केस आए

ऊना में 4 और चंबा में 3 कोरोना पॉजेटिव केस आए

शिमला. हिमाचल प्रदेश में देर रात 7 कोरोना पॉजेटिव केस आए हैं। जिनमें से 4 ऊना में और चंबा में 3 मामले आए हैं। ऊना में चार मामलों में से एक युवक पास लेकर एक दिन के लिए दिल्ली गया था और लौट के आने पर कोरोना पॉजेटिव पाया गया। इस प्रकार पूर्व में पॉजेटिव आए युवक के रिस्तेदार कोरोना पॉजेटिव आए हैं। ऊना में पॉजेटिव आने वाले सभी होम क्वारंटाइन में थे। इसके साथ ही चंबा में आए तीनों व्यक्ति बनीखेत में क्वारंटाइन सेंटर में थे। यह सभी लोग दिल्ली से आए थे। लेकिन ऊना से पॉजेटिव आए एक व्यक्ति की कोई ट्रेबल हिस्ट्री नहीं है और वह कोरोना पॉजेटिव के कांटेक्ट में आने के कारण पॉजेटिव हुए हैं। पॉजेटिव पाए गए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पाताल भेज दिया गया है।