ऊना, 11 नवंबर : उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, ऊना द्वारा जिला में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुबंध के आधार पर बैच वाईज शास्त्री के तीन पद अधिसूचित किए गए है। जिनमें भूतपूर्व सैनिकों की सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग में एक-एक पद वैच 2019 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद अब तक का बैच शामिल है। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी अनीता गौतम ने दी।
शास्त्री में 50 प्रतिशत अंकों के साथ-साथ टैट की परीक्षा हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड अथवा हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड से पास किये गये अयर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग में पांच प्रतिशत अंकों की छुट दी गई है। उन्होंने जिला के सभी इच्छुक अयार्थियों से आहवान किया है कि वे 19 नवंबर से पूर्व अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क करना सुनिश्चित करें ताकि उनके नाम शिक्षा विभाग को प्रायोजित किये जा सके।