उपभोक्ता परिषद हिमाचल से एडवाइजरी ग्रुप का सदस्य नामित

उपभोक्ता परिषद हिमाचल से एडवाइजरी ग्रुप का सदस्य नामित

शिमला, 9 जून। टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण में कार्य कर रही संस्था हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद को आगामी दो वर्षों यानि 2023 तक के लिए हिमाचल से कन्ज़ूयमर एडवाइज़री ग्रुप का सदस्य नामित किया है। परिषद के अध्यक्ष शिवदत्त भारद्वाज और उपाध्यक्ष रणजीत धीमान ने बताया कि हिमाचल से नामित होने वाली उपभोक्ता संरक्षण परिषद एकमात्र संस्था है। परिषद 1998 से प्रदेश में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है। परिषद स्कूलों में छात्रों के माध्यम से भी उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता फैला रही है। इसके लिए स्कूलों में सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। साथ ही बच्चों के लिए उपभोक्ता संरक्षण संबंधी बनाए गए कानूनों पर प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित करवाई जाती हैं। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के लिए नकद पुरस्कार का भी परिषद ने प्रावधान किया है।

शिवदत्त भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के उत्कृष्ट कार्य के मद्देनजर कन्ज़यूमर को-ऑर्डिनेशन कांउसिल नई दिल्ली और कंज्यूमर वाईस नई दिल्ली ने भी परिषद को सदस्यता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि परिषद रोड सेफ्टी और तंबाकू के दुष्प्रभाव जैसे मुद्दों पर भी रैलियों और कार्यशालाओं के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के बाजारीकरण को देखते हुए समस्त उपभोक्ताओं को अत्यधिक जागरूक होने की जरूरत है।