ग्रीनबैरी आरकेजी समूह के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की तथा राज्य सरकार को कोविड-19 से लड़ाई के लिए एक सेनेटाईजर मशीन तथा मास्क भेंट किए।
राजेश कुमार गुप्ता ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि आरकेजी समूह ने इससे पूर्व भी एचपीसीएम रिलीफ फंड में 21 लाख रुपये, पीएम केयर्स में 11 लाख रुपये तथा यूपी सीएम रिलीफ फंड में पांच लाख रुपये का अंशदान दिया है। उन्होंने बताया कि आरकेजी समूह ने पिछले माह शिमला जिला के ठियोग और नारकण्डा खण्डों की सभी पंचायतों में लगभग 1.5 लाख मास्क वितरित किए।
राज्यपाल ने समूह के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इस मुश्किल समय में सेनेटाईजर और मास्क लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र द्वारा कोविड-19 से लड़ने में सरकार की सहायता करना एक सराहनीय कार्य है।