मोदी सरकार के 11 साल, उपलब्धियों भरे और बेमिसाल: संजय
शिमला, 10 जून।
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहां है कि केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल उपलब्धियों भर और बेमिसाल रहे हैं। मंगलवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में संजय सेठ ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान की नजर से देखती है, भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। आज का भारत नया भारत है जो न किसी से डरता है, न झुकता है, न नजर चुराता है और न किसी के आगे हाथ फैलाता है।
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी के आवाहन पर दुनिया के 175 देशों ने 21 जून को योग दिवस के रूप में स्वीकार किया। मोदी ने मोटे अनाज के उपयोग की बात कही, पूरी दुनिया ने मोटा अनाज खाना शुरू कर दिया जिससे हमारे छोटे किसानों को लाभ मिला।
उन्होनें कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद देश बदला चाहता था और हमारे प्रधानमंत्री ने बिहार की पावन भूमि से कहा था कि इस घटना को अंजाम देने वालों को मिट्टी में मिला देंगे और ऐसा करके भी दिखाया। यह दुनिया में पहली बार हुआ कि किसी परमाणु हथियार वाले देश पर इतना बड़ा मिल्ट्री ऑपेरशन हुआ। हमारी पराक्रमी सेना ने 23 मिनट के अंदर आतंकवादियों को नेस्तोनाबूद कर दिया उनके 11 एयर बेसिस को तबाह कर दिया।
संयज सेठ ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ के मोदी सरकार के मंत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह मंत्र देश की बेटियों का हौंसला बढ़ा रहा है। आज देश की बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही है, देश की सीमाओं की 24 घंटे रक्षा कर रही है।
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारा वित्त वर्ष 2025-26 का रक्षा बजट 2 लाख 81 हजार करोड़ रुपये है जो 2013-14 में लगभग 2 लाख 53 हजार करोड़ था। उन्होनें कहा कि पहले भारत को रक्षा आयतक देश के रूप में जाना जाता था, हमारे पास न बुलेट प्रुफ जैकेट्स थी, न बूट थे लेकिन अब हमारी सेनाएं पूरी तरह आत्मनिर्भर बन चुकी है। अब हम आयतक से निर्यातक देश बन चुके हैं। पिछले वर्ष हमने रक्षा क्षेत्र में लगभग 23500 करोड़ रुपये का निर्यात किया। हम दुनिया के 92 देशों को अस्त्र-शस्त्र दे रहे हैं। इस बार का हमारा रक्षा निर्यात का लक्ष्य 50 हजार करोड़ रुपये का है और 2029 तक हमने 3 लाख करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात का लक्ष्य तय किया है। उन्होनें कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। मोदी सरकार का यह 11 वर्षों का कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक मोदी के संकिल्पत विचार के साथ विकसित राष्ट्र के लक्ष्य का प्राप्त करेंगे।