आईजीएमसी से भागा हत्या का आरोपी

आईजीएमसी से भागा हत्या का आरोपी

शिमला, 3 अप्रैल। राजधानी शिमला स्थित आईजीएमसी से आज हत्या का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। ये हत्यारोपी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और उसका नाम गुरमिंदर सिंह बताया गया है। एएसपी प्रवीर ठाकुर के मुताबिक इस आरोपी को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया था जहां आज इलाज के दौरान ये पुलिस को चकमा देकर भाग गया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और इस भागे आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या के इस आरोपी को सिरमौर के नाहन से इलाज के लिए शिमला लाया गया था। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित थानों को इसे ढूंढने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाने को कहा गया है।