जयराम के जन्मदिन पर शिमला में जश्न
सचिवालय के कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता पदयात्रा
शिमला, 6 जनवरी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में अपना 56वां जन्म दिदवस मनाया। इस दौरान जहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों और नेताओं, मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास ओकओवर पहुंचकर जन्म दिन की बधाई दी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य नेताओं ने जयराम ठाकुर को दूरभाष से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में 18 बिस्तरों वाले प्रीफैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आईजीएमसी में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी, वार्ड अटैंडेंट, चीफ सुरक्षा अधिकारी भीम सिंह गुलेरिया व आउटसोर्स कर्मचारी संघ की देखरेख में रक्तदान शिविर का भी शुभारम्भ किया। इस दौरान 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
मुख्यमंत्री ने ई. क्लीनिक, ई. कोर्ट एविडैंस, वीडियो कांफ्रेंसिंग व टैलीमैडिसिन की सुविधा को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित किया।
इस बीच हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह कोरोना बचाव जागरूकता पदयात्रा सचिवालय परिसर से माल रोड, रिज से गुजरी। पदयात्रा में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित जैसे दो गज दूरी है जरूरी, मास्क का करें प्रयोग आदि नारों के माध्यम से आमजन को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश को उनका कुशल नेतृत्व मिला है जो स्वयं ग्रामीण पृष्टभूमि से होने के कारण प्रदेश के आम लोगों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग पिछला एक वर्ष कोरोना महामारी में बीता है। प्रदेश ने लॉक डाउन जैसी परिस्थितियों को देखा है लेकिन राज्य सरकार ने इस वैश्विक महामारी से निपटने व आम लोंगों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं।