नींद से जागा विश्व कॉटन स्कूल शिमला का प्रबंधन

नींद से जागा विश्व कॉटन स्कूल शिमला का प्रबंधन
अब जिम्मेदार स्टाफ के बिना बाहर नहीं जाएंगे स्कूल के बच्चे
शिमला, 11 अगस्त।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नामी बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्रों की हाल ही में हुई किडनैपिंग की घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की नींद टूटी है। सोमवार को शिमला के विधायक हरीश जनारथा और स्कूल प्रबंधन ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर कहा कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रोटोकॉल और मानकों में बड़े बदलाव किए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि अब छात्रों को स्कूल से बाहर, चाहे शहर में हो या शहर से बाहर, बिना निगरानी नहीं भेजा जाएगा। नियमों को सख्त किया जा रहा है और हर आउटिंग के दौरान बच्चों के साथ जिम्मेदार स्टाफ की मौजूदगी अनिवार्य होगी। उन्होंने माना कि शिमला अपेक्षाकृत सुरक्षित है लेकिन इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने की आवश्यकता को स्पष्ट कर दिया है।
बीसीएस के पूर्व छात्र और विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि पहले छठी कक्षा से ऊपर के बच्चों को ग्रुप में बाहर भेजा जाता था, लेकिन उनके साथ शिक्षक या कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं होता था। अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने बैठक कर यह तय किया है कि भविष्य में छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और सभी नियम कड़े किए जाएंगे।