अनुशनात्मक कार्रवाई से घबराए ध्वाला ने किया खेद प्रकट

शिमला. ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला ने संगठन मंत्री पवन राणा को खिलाफ जमकर मोर्चा खोला। पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद ध्वाला लगातार दो दिन तक मीडिया के सामने पवन राणा को खिलाफ बोलते रहे। वह राणा पर भेदभाव के आरोप भी लगा रहे थे। ध्वाला के द्वारा पवन राणा के खिलाफ बोलने पर जब विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों ने ध्वाला  पर अनुशनात्मक कार्रवाई की मांग की। इसके बाद भी ध्वाला ने कहा कि मैं सच बोल रहा हूं पार्टी को जो कार्रवाई करनी हो तो करे। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी की खराब होती छवि को देखकर डेमेज कंट्रोल के लिए मोर्चा संभाला और ध्वाला से बातचीत की। इसके बाद ध्वाला ने खत लिखकर पवन राणा के खिलाफ मीडिया में कही गई बातों के लिए खेद प्रकट किया। देखिए ध्वाला ने अपने पत्र में क्या लिखा –

ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने पार्टी को सौंपा पत्र

 

मैं रमेश धवाला , विधायक ज्वालामुखी विधान सभा क्षेत्र ने दिनांक 11-06-2020 को मीडिया के समक्ष भावुकता में आकर कुछ बातों का जिक्र किया है जिसके प्रति खेद प्रकट करता हूँ । मैं ज्वालामुखी विधान सभा क्षेत्र से चार बार विधायक चुनकर आया हूँ और संगठन का समर्पित कार्यकर्ता हूँ । मेरी संगठन व सरकार को कोई भी नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं थी तथा मैंने हमेशा संगठन को मजबूत करने के लिए अपना भरसक सहयोग दिया है । जो मेरे कुछ विषय थे , उनके बारे मैंने माननीय मुख्य मन्त्री जी से अपना पक्ष रखा और माननीय मुख्य मन्त्री जी ने आश्वासन दिया है कि यह विषय संगठन के अन्दर चर्चा करके हम समाधान करने का प्रयत्न करेंगे । मैं संगठन और सरकार को मजबूत करने के लिए हमेशा अपना सहयोग देता रहा हूँ और आगे भी देता रहूँगा । मैं संगठन का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते मेरे द्वारा भावुकता में पूर्व में दिए गए अपने बयानों पर खेद प्रकट करता हूँ ।

इस प्रकार ध्वाला ने पत्र में यह साफ करने का प्रयास किया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को संगठन के अंदर रखकर मामले का हल करें। इस कारण ही ध्वाला ने खेद प्रकट कर दिया है। लेकिन पार्टी के दवाब और और आश्वसनों के बाद यह विवाद शांत हो जाएगा, ऐसा लगता नहीं है।