अनुराग गर्ग संभालेंगे बीएसएफ में आई.जी. का जिम्मा

अनुराग गर्ग संभालेंगे बीएसएफ में आई.जी. का जिम्मा

शिमला, 22 मई। हिमाचल प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराग गर्ग बीएसएफ में आईजी का पदभार संभालेंगे। अनुराग गर्ग आज प्रदेश के एडीजीपी के पद से पदभार मुक्त हो गए। उनके स्थान पर एसपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजिलेंस के पद पर तैनात किए गए हैं। अनुराग गर्ग ने इस मौके पर कहा कि उनका विजिलेंस में एडीजीपी के तौर पर कार्यकाल संतोषजनक रहा। अनुराग गर्ग के एडीजीपी रहते ही प्रदेश की मौजूदा जयराम ठाकुर सरकार का बहुचर्चित पीपीई किट घोटाला उजागर हुआ और इस मामले में तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक को जेल तक की हवा खानी पड़ी। इसके अलावा भी कई बहुचर्चित मामले इस दौरान सामने आए जिनमें फर्जी डिग्री मामले सहित अन्य मामले शामिल हैं।