अनुराग को हिमाचली छोकरा कह कर मुस्कराए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

मनाली. रोहतांग में अटल टनल के उद्घाटन के अवसर पर अनुराग ठाकुर का नाम भी हिमाचली छोकरे के रुप में लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सभी का नाम लिया और जब केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम लिया तो कहा कि हिमाचली छोकरा अनुराग ठाकुर। हिमाचली छोकरा के नाम से अनुराग ठाकुर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्करा रहे थे तो अनुराग ठाकुर भी हिमाचली छोकरा सुनकर मुस्कराने लगे। असल में अनुराग ठाकुर को हिमाचली छोकरा संसद के मानूसन सत्र के दौरान कांग्रेस के सांसद ने कहा था। जिसे लेकर विवाद भी हुआ था। उसी को याद करते हुए हिमाचल आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचली छोकरा कहकर संबोधित किया।