हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू आरंभ

हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू आरंभ

अधिकांश स्थानों पर दिखा कर्फ्यू का असर

शिमला, 7 मई। हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक राज्य में कोरोना कर्फ्यू लोगू हो गया। कोरोना कर्फ्यू के दौरान राज्य के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से जारी हैं। कर्फ्यू की अवधि के दौरान धारा 144 लागू रहेगी और इस दौरान पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार, सिनेमा हॉल, जिम, मनोरंजन पार्क, स्वीमिंग पुल और बार बंद हैं। जबकि आवश्यक वस्तुएं की दुकानें सायं 6 बजे तक खुली रखी गई हैं। कुछ जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दोपहर दो बजे तक ही खुली रखी गई हैं। ढाबे और रेस्तरां टेक अवे के लिए खुले हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान राज्य में सभी निजी और सरकारी परिवहन सेवाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाई जा रही हैं। इस अवधि के दौरान शादी समारोहों और अंतिम संस्कार में 20-20 लोगों को ही हिस्सा लेने की इजाजत दी गई है। राज्य में सभी शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद कर दिए गए हैं। कोरोना मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक प्रदेश में आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी बनाया गया है। प्रदेश के बाहर जाने वाले और 72 घंटे के भीतर लौटने वाले लोगों को ई-पास लेना जरूरी होगा। सरकार ने कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित सात राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों से हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों को बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के प्रदेश में आने की अनुमति दी है।

इस बीच कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन आज प्रदेश में इसका मिला जुला असर रहा। सरकार ने भले ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान अधिकांश सेवाओं को खुला रखा है लेकिन इसके बावजूद लोग कम संख्या में सड़कों पर निकले। राजधानी शिमला में पुलिस लाउड स्पीकरों के माध्यम से लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने और मास्क पहनने की हिदायतें दे रही है। मास्क न पहनने वालों पर सरकार ने 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया है।

इस बीच राजधानी शिमला के व्यवसायी खासकर व्यापार मंडल सरकार के कोरोना कर्फ्यू का समर्थन कर रहा है लेकिन साथ ही व्यापार मंडल ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय कम करने की भी सरकार से मांग की है ताकि जरूरी सामान की खरीद करने की आड़ में लोग बेवजह बाजारों में न घूमें।

उधर ऊना में व्यापार मंडल ने सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू पर सवाल उठाए हैं। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने सरकार के सरकार के कोरोना कर्फ्यू का विरोध किया है। सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार या तो सभी दुकानें खोले या फिर सभी दुकानों को बंद रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का सरकार ने जो प्रोटोकॉल बनाया है उससे कोरोना संक्रमण कतई रुकने वाला नहीं है। इसलिए सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और इसमें व्यापारियों की राय भी ली जाए।

उधर किन्नौर जिला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 6 बजे तक खुली रखने की छूट दे दी है। अभी तक ये दुकानें सिर्फ 3 बजे तक ही खुली रहती थी। उपायुक्त खेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में निजी वाहनों के चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है तथा शनिवार और रविवार को पूर्ण बंद रहेगा।