इस बार सर्दियों में लाहौल में नहीं ठहरेगी जिंदगी

इस बार सर्दियों में लाहौल में नहीं ठहरेगी जिंदगी

शिमला, 18 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति जिले में इस बार सर्दियों में बर्फबारी से जिंदगी नहीं ठहरेगी। लाहौल स्पिति जिला में बर्फबारी के कारण बंद हुए संपर्क मार्गों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व अप्रैल माह में बर्फ हटाने का कार्य किया जाता था। लेकिन अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने सर्दियों में घाटी की संपर्क सड़कों और हेलीपैड तक जाने वाली सड़क को खुला रखने का निर्णय लिया है। विभाग के केलांग में कार्यरत सहायक अभियंता किशन दास ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के चालू हो जाने से घाटी में बदलाव की बयार आ गई है। अब जिले के धूप वाले स्थानों पर सभी सड़कों को खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में र्फबारी होने पर मौसम साफ होते ही संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए मशीनरी लगा दी जाएगी।