अजय कुमार ने हि.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की ली शपथ

अजय कुमार ने हि.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की ली शपथ

शिमला, 24 मार्च। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन में सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में अजय कुमार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने जय प्रकाश काल्टा को भी आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया।

नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, मुख्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र चैहान, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पीएस राणा, राज्य लोक सेवा आयोग की सदस्य रचना गुप्ता और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।