अंब में 5824 मतदाता 26 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

नगर पंचायत अंब का चुनाव आज

अंब में 5824 मतदाता 26 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

शिमला, 6 अप्रैल। नगर पंचायत अंब के चुनाव के लिए मतदान कल प्रातः 8 बजे सांय 5 बजे तक होगा तथा शाम को खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मतों की गिनती की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दस मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ रवाना हो गई हैं तथा तीन पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अंब के 9 वार्डों में कुल 5824 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2932 पुरुष, 2891 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड नंबर 6 में महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग दो मतदान केंद्र हैं, जबकि बाकी वार्डों में एक-एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। नगर पंचायत अंब के वार्ड 2 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील तथा बाकी सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। मतों की गणना वोटिंग खत्म होने के पश्चात खंड विकास अधिकारी कार्यालय में होगी।