अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिए अंबेडकर ने किए प्रयास : कंवर
शिमला, 14 अप्रैल। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिए संघर्ष किया तथा उनके आदर्श हमें आज भी प्रेरणा देते हैं। भारत के संविधान के निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।
कंवर ने कहा कि कोरोना की पाबंदियों के चलते इस कार्यक्रम को बहुत ही छोटे स्तर पर मनाया जा रहा है। आज हमें कोरोना से लड़ने की चुनौती है लेकिन इस देश में जन्में महापुरुष के योगदान को भी याद करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा वंचितों, गरीबों तथा दलितों की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 65 वर्ष तक की सभी महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति माह पेंशन प्रदान करने जा रही है तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बजट में इस योजना की घोषणा की है। साथ ही सरकार द्वारा बीपीएल परिवार की लडकियों की शादी के लिए 31 हजार रूपए सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना शुरू करने की घोषणा की है।