हिमाचल में बोर्ड परीक्षाएं आरंभ
पहले दिन कड़ाई से हुआ कोरोना एसओपी का पालन
शिमला, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में आज से बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो गई। आज पहले दिन दसवीं की परीक्षाएं हुई। पहले दिन लगभग एक लाख 16 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने बैठे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2137 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 1790 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं एक साथ करवाई जा रही है जबकि शेष केंद्रों पर केवल दसवीं, एसओएस और सात केंद्रों पर केवल दस जमा दो की परीक्षाएं हो रही हैं।
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन आज कोरोना मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया गया। किसी भी विद्यार्थी को बिना मास्क और थर्मल स्केनिंग के परीक्षा केंद्रों में जाने की इजाजत नहीं थी। इस दौरान कोरोना जैसे लक्षणों से पीड़ित विद्यार्थियों के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में अलग से बैठने का इंतजाम किया गया था जबकि कोरोना पॉजिटिव छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं थी। इनके लिए बाद में अलग से परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी।
इस बीच बोर्ड परीक्षाओं को निर्विघ्न और नकल रहित पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने व्यापक इंतजाम किए हैं। स्थानीय स्तर से लेकर बोर्ड स्तर तक फ्लाइंग स्क्वैड का गठन किया गया है। साथ ही सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। दस जमा दो की 16 अप्रैल से परीक्षा आरंभ होंगी। इनमें एक लाख एक हजार से अधिक छात्र एक साथ परीक्षा देने बैठेंगे।