शिमला, 28 मार्च। हिमाचल प्रदेश में आज होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। राज्य के निचले जिलों मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और कांगड़ा के कई हिस्सों में आज ही होली का त्यौहार मनाया गया। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र रामपुर और सुन्नी-तत्तापानी में भी लोगों ने आज होली का त्यौहार मनाया। इन इलाकों में होली से एक दिन पहले ही ये त्यौहार मनाने की परंपरा है। राजधानी शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के अलावा ऊना और चंबा में भी कल होली का त्यौहार मनाया जाएगा।
इस बीच प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने राज्य में होली का त्यौहार सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। हालांकि इसके बावजूद आज मंडी और कुल्लू में लोगों ने धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया और इसमें कोरोना की परवाह भी नहीं की गई। प्रदेश सरकार ने होली सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा रखी है। साथ ही राज्य में होली से जुड़े मेलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ऊना जिला के प्रसिद्ध बड़भाग सिंह में इस बार होला मोहल्ला का मेला नहीं हो रहा है। इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालू हिमाचल और पड़ोसी राज्यों से जुटते हैं।
इस बीच राजधानी शिमला में कल होली का त्यौहार मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस दौरान सार्वजनिक रूप से लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। हालांकि लोग अपने स्तर पर कोरोना से डरे हुए हैं क्योंकि राज्य में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।