हिमाचल में कोरोना से 23 की मौत, 995 नए मामले

हिमाचल में कोरोना से 23 की मौत, 995 नए मामले

शिमला, 3 जून। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने आज 23 और लोगों की जान ले ली। इनमें से 7 मौतें कांगड़ा जिला में हुई जबकि शिमला में 5, सिरमौर में 4, मंडी और सोलन में 2-2 और चंबा, ऊना व हमीरपुर में 1-1, मरीज की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में अभी तक 3217 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से सर्वाधिक 966 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके अलावा शिमला में 570, मंडी में 350, सोलन में 286, हमीरपुर में 234, ऊना में 225, सिरमौर में 192, कुल्लू में 145, चंबा में 124, बिलासपुर में 72, किन्नौर में 36 और लाहौल स्पिति में 17 लोगों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 995 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 201 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा ऊना में 143, मंडी में 137, चंबा में 111, हमीरपुर में 93, शिमला में 79, बिलासपुर में 75, सिरमौर में 51, सोलन में 44, कुल्लू में 36, किन्नौर में 15, और लाहौल स्पिति में 10 नए मामले पाए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा  बढ़कर 193137 हो गई है। इनमें से 11057 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 1890 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक 178840 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में आज 16136 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 840 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1966968 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।