हिमाचल में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट

हिमाचल में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट

1695 नए मामले, 13 लोगों की जान गई

शिमला, 19 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आज एक ही दिन में राज्य में 1695 नए कोरोना मामले की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना ने 13 लोगों की जान भी ले ली। सर्वाधिक 525 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए।  इसके अलावा सोलन में 308, शिमला में 196, मंडी में 185, सिरमौर में 145, कुल्लू में 88, बिलासपुर में 73, ऊना में 68, हमीरपुर में 36, चंबा में 34, किन्नौर में 35 और लाहौल स्पिति में 2 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 78070 हो गई है। इनमें से 9783 मामले सक्रिय हैं।

राज्य में आज कोरोना ने 13 और लोगों की जान ले ली। इनमें सर्वाधिक 5 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके अलावा शिमला, ऊना और सोलन में 2-2 तथा मंडी और चंबा में1-1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक 299 मौतें शिमला जिला में हुई है जबकि कांगड़ा में 271, मंडी में 146,  कुल्लू और ऊना में 89-89, सोलन में 82, हमीरपुर में 57, चंबा में 55, सिरमौर में 44, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 17 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस बीच राज्य में आज 593 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में आज 5103 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 915 की रिपोर्ट आना बाकी है।