हाई फ्लो डी टाइप सिलेंडर पहुंचा बिलासपुर

हाई फ्लो डी टाइप सिलेंडर पहुंचा बिलासपुर

शिमला, 29 अप्रैल। बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही विभिन्न स्तरों पर ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों में संक्रमण का स्तर अधिक बढ़ जाने पर ऑक्सीजन अहम भूमिका निभाती है। जिला में किसी भी स्तर पर ऑक्सीजन की कमी न हो और आवश्यकता पढ़ने पर रोगियों को ऑक्सीजन प्रदान की जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला में 100 हाई फ्लो डी टाइप सिलेंडर पहुंच गए हैं ताकि बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि आज 30 डी टाईप सिलेंडर जिला के बाहर के उद्योगों से लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सैंटर में कुल 167 डी टाईप सिलेंडर है जिनमें 125 बिस्तर हाई फ्लो सिलेंडर उक्त है।

उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हाईफ्लो डी टाइप सिलेंडर डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सैंटर घुमारवीं और डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सैंटर बिलासपुर में प्रयोग में लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में पर्याप्त मात्रा में बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।