हमीरपुर, 06 जून। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित एक महिला का मामला सामने आने की पुष्टि की गई है। यह महिला गृह-संगरोध में रखी गई थी।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-8 की रहने वाली यह 35 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ गत 17 मई, 2020 को लुधियाना अपनी सास का उपचार करवाने गई थी। गत 19 मई, 2020 को उसकी सास का निधन वहीं पर हो गया और अंतिम संस्कार के उपरांत 02 जून, 2020 को यह महिला अपने परिवार के साथ कार में पुनः हमीरपुर वापस आ गई और सभी गृह-संगरोध में रखे गए हैं। महिला का नमूना 4 जून, 2020 को लिया गया था।
उन्होंने कहा कि महिला को समर्पित कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है और उसके प्राथमिक सम्पर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। लुधियाना में भी संबंधित प्रशासन को सूचना प्रेषित कर दी गई है।