स्नो फेस्टिवल में आज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

शिमला, 3 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में चल रहे स्नो फेस्टिवल में आज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस स्नो फेस्टिवल में जहां ‘स्नो क्राफ्ट’, पुरुष व महिला की रस्साकस्सी, बुनाई प्रतियोगिता, सहित छोलो प्रतियोगिता, तीरंदाजी आदि के आयोजन चल रहे हैं, वहीं गीत संगीत एवं नृत्य आदि के कार्यक्रम भी प्रत्येक गांव में आयोजित हो रहे हैं।

इसी कड़ी में आज केलांग म्यूजियम के सभागार में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त पंकज राय ने किया। राय ने बताया कि इस ‘स्नो फेस्टिवल’ के माध्यम से  समृद्ध ट्राइबल संस्कृति को एक मंच पर लाने व यहां के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है, और हर वर्ष मनाया जाएगा।

‘स्नो फस्टिवल’ के माध्यम से यहां कला-संस्कृति, व हतशिल्प से सम्बंधित कई कलाकारों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। सांस्कृतिक संध्या में लोक गीत, लोक नृत्य, नगाड़ा वादन व वांसुरी वादन के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे।