मंडी, 20 जुलाई: हिमाचल प्रदेश सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना महामारी संक्रमण के चलते नौकरी छोड़कर प्रदेश में वापिस आने वाले बेरोजगार युवाओं का खाका तैयार करने के लिए एक स्किल रजिस्टर पोर्टल तैयार किया है ताकि इन युवाओं को रोजगार और स्व रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एस.आर.कपूर ने बताया कि बेरोजगार युवा एवं नियोक्ता जैसे ठेकेदार, होटल एवं रेस्टोरेंट मालिक, विद्युत प्रौद्यागिकी इकाईयां ीजजचरूध्ध्ेापससतमहपेजमतण्ीचण्
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिका जानकारी के लिए कार्यलय दूरभाष नम्बर 01905-235508 पर सम्पर्क कर सकते हैं।




