सोमवार से शक्रवार सुबह 10 से सायं 5 बजे तक खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें
शिमला, 21 मई। कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर आम नागरिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्य कर रही उचित मूल्य की दुकानों को खोलने व बंद करने की समय अवधि निर्धारित कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपायक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानें सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेंगी जबकि शनिवार व रविवार को यह दुकानें बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को दुकान परिसर में कोविड-19 अनुरूप व्यवहार एवं सुरक्षा उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया यानि एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।