सेवानिवृत्त तहसीलदार नंद लाल ने ली कांग्रेस की सदस्यता
शिमला, 9 अप्रैल। ग्राम पंचायत, सिहल नारकंडा के सेवानिवृत्त तहसीलदार नंद लाल कैंथला ने आज शिमला में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उन्हें इस अवसर पर पार्टी का पटका पहनाते हुए उनका कांग्रेस में आने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से उनके क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
इस दौरान उनके साथ ठियोग कांग्रेस प्रभारी सत्यजीत नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कवंर नरेंद्र सिंह व जिला शिमला कांग्रेस महासचिव नरेश कैंथला मौजूद थे।