शिमला. विधानसभा के सत्र में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य विभाग में खरीदीं गईं दवाइयों में बड़े घोटाले का आरोप लगाया। विपक्ष के नेता ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों की कड़ी में मुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार का क्या नियम है कि सीएमओ के माध्यम से 127 करोड़ रुपए से अधिक की दवाईयां खरीदीं गईं हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि इस खरीदी में बड़ा घोटाला हुआ है और मुख्यमंत्री को इसकी जांच करानी चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के कागज दिखाते हुए कहा कि सरकार ने कांगड़ा में सीएमओ के माध्यम से 11.5 करोड की दवाइयां खरीदी हैं। इसके साथ ही ऊना में भी 11.5 करोड़, आईजीएमसी शिमला में 7 करोड़ और टांडा में 11 करोड़ की दवाइयां खरीदीं गईं हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा बड़ा जिला है और ऊना छोटा जिला फिर भी दोनों जगह पर 11.5 करोड़ की दवाइयां खरीदी गई हैं जिससे साबित है कि स्वास्थ्य विभाग में दवाइयों की खरीददारी में बड़ा घोटाला हुआ है।
अग्निहोत्री ने कहा कि दवाइयों की खरीददारी की प्रक्रिया ही गलत है जिससे साबित होता है कि सरकार ने दवाइयों की खरीददारी में बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दवाइयों की खरीददारी में हुए घोटाले की जांच की मांग की है।
सीएमओ के माध्यम से खरीदी गईं दवाओं की डिटेल
District wise detail of medicines procured by the Chief Medical Officers/MSs of Himachal Pradesh w.e.f. 1-04-2018 to 15-11-2019 Sr. No. Description Funds utilized
1 Bilaspur 22047567
2 Chamba 51463671
3 Kangra 115048606
4 Kinnaur 17948641
5 Kullu 49621251
6 Lahaul & spiti 5608792
7 Mandi 75335888
8 Shimla 74998738
9 Sirmour 55078424
10 Solan 58631573
11 Una 115048606
12 Hamirpur 40060710
13 CH Palampur 34275065
14 RH Bilaspur 18755794
15 MS Khaneri 16529325
16 RH Solan 27436676
17 RH Una 22963301
18 TBS Dharampur 462611
19 ZH Mandi 50975798
20 ZH Shimla 26750624
21 ZH Dharamshala 59927284
22 RH Kullu 18644978
23 CH Rohru 5553826
24 IGMC Shimla 73469338.
24 25 Dr.RPGMC Tanda 116464484
26 SLBSGMC Mandi 45802188
27 PJLNGMC Chamba 9116794
28 Dr.RKGMC Hamirpur 23614265
29 Dr.YSPGMC Nahan 26164154.21
30 HPGDC Shimla 328167
31 KNH Shimla 21871554
Grand Total 1279998693