सिरमौर में आए 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 5 रिपीट मामले भी पॉजिटिव 

 


नए मामलों में 20 गोबिंदगढ़ मोहल्ला, 2 ददाहू, 1 कुञ्ज विहार पौण्टा साहिब

नाहन 23 जुलाई – जिला सिरमौर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन से आज 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 2 ददाहू से और 1 मामला कुञ्ज विहार पौण्टा साहिब से सामने आए है जबकि 5 रिपीट मामले वैली आयरन पौण्टा साहिब के है।
ग़ौरतलब है की गत दिवस 61 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी जिसमें आज 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (23 नए और 5 रिपीट), 8 इनकन्क्लूसिव और 25 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक गोबिंदगढ़ मोहल्ला के 20 मामलों में 8 युवकध्पुरुष जिनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर 52 वर्ष है और 12 युवती महिलाएं जिनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर 75 वर्ष है। इसके अतिरिक्त, ददाहू के दो पुरुषों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिनकी उम्र 30 वर्ष और 42 वर्ष है। इसी प्रकार,  कुञ्ज विहार पौण्टा साहिब के 32 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक 5 रिपीट मामलों में सभी पुरुष शामिल हैं, जिनकी  उम्र 22 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच है और सभी वैली आयरन पौण्टा साहिब के कामगार हैं जो पहले से ही क्वारंटाइन थे।