सामूहिक कार्यक्रमों की निगरानी सुनिश्चित करें पंचायतें

सामूहिक कार्यक्रमों की निगरानी सुनिश्चित करें पंचायतें

शिमला, 28 मार्च। सामूहिक व सामाजिक कार्यक्रमों में लापरवाही के चलते जिला ऊना में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज डीआरडीए सभागार ऊना में आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना के लिए पंचायत प्रतिनिधि लगातार निगरानी करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पालकवाह में बनाए जा रहे मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल को जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब की सीमा से सटा होने के चलते जिला ऊना में लोगों की आवाजाही अधिक रहती है और यह भी एक वजह है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। कंवर ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद मामलों में कमी आएगी।

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च माह में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरु होने के बाद अब तक जिला ऊना में 1,04,324 सैंपल लिए गए हैं तथा 54 लोगों की मौत हुई है। एक मार्च से 28 मार्च तक कुल 16,197 सैंपल लिए गए, जिसमें 919 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तथा 9 लोगों की मौत हुई। कंवर ने कहा कि लोग फ्लू जैसे लक्षणों को छुपा रहे हैं तथा अस्पतालों में देर से पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण सामने आने पर लोग तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपनी टेस्ट करवाएं।