ऊना (22 जुलाई)- उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज प्रातः 7 बजे साइकिल पर पहुंच कर मैहतपुर अंतर्राज्यीय बैरियर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पहुंचे लोगों से बात की और कहा कि बिना पास हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है। आने वाले सभी यात्री पहले वैध पास अवश्य बना लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीसी ऊना ने कहा कि जिला की सीमाओं पर संपूर्ण दस्तावेजों का समुचित सत्यापन किया जा रहा है। इसलिए जब भी प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण करें तो सही और सटीक जानकारी ही अपलोड करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश करने की कोशिश न करें तथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
उपायुक्त ने बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से फीडबैक ली तथा उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए।