अनलॉक-1 के तहत उद्योगों में काम शुरू होते ही छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी, बोरियां भरकर ले गए प्रवासी
बीबीएन – नालागढ़ के तहत सरसा नदी में बेलगाम उद्योगों द्वारा छोड़े गए प्रदूषित पानी ने हजारों की तादाद में मछलियों को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल सोमवार शाम सैनीमाजरा के पास अचानक मछलियों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था और कुछ ही देर में दूर-दूर तक मृत मछलियां पानी के ऊपर दिखने लगीं। हालात ये रहे कि नदी किनारे बड़ी-छोटी मछलियों के ढेर लग गए। प्रवासी कामगारों को जब इसकी भनक लगी, तो वे नदी किनारे पहुंचे और मछलियों को बोरियों में भरकर ले गए। आशंका जताई जा रही है कि किसी बेलगाम उद्योग द्वारा अचानक प्रदूषित जहरीला पानी नदी में छोड़ा गया, जिससे हजारों निरीह जलजीवों की मौत हुई है।